ज्ञान

ज्ञान की चाहत में
अज्ञानी बना जाता हूं
जितना ज्यादा जानना चाहता हूं
उतना ही कम जान पाता हूं।।

जितना अज्ञानी महसूस करता हूं
उतना ही समझ पाता हूं
सच है कि अज्ञानता ही
ज्ञान का आधार है ।।

ज्ञान के पथ पर
अज्ञानता को स्वीकारना ही
ज्ञान प्राप्त करना है
नहीं तो सब आडंबर है।।

परम-ज्ञानी, सर्व-ज्ञानी आदि
सब अलंकार हैं
आत्म-ज्ञान ही
सबसे बड़ा ज्ञान है।।
@अजय कुमार सिंह

ajaysingh

cool,calm,good listner,a thinker,a analyst,predictor, orator.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने