अपार


योगी हूं
मेरे सामने
न कोई जवान
न कोई बच्चा
जीवन-मरण के पार हूं
अपार हूं।।

पल में बनती है सत्ता
पल में धूल में मिलती है
आकाश- पाताल 
मेरी अंदर अंगीकार करती है
इस लोक से उस लोक के पार हूं
अपार हूं।।

सत्य क्या 
असत्य क्या
पर्वत-पहाड़ हूं
शब्द की परिभासा से पार हूं
अपार हूं।।

आग से ज्यादा
तेज अपना
पानी से ज्यादा 
तरल मन अपना
पंच भूत का साक्षात्कार हूं
अपार हूं।।
@अजय


ajaysingh

cool,calm,good listner,a thinker,a analyst,predictor, orator.

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने