कागज पर
कलम से
तुम्हारा नाम
लिख दूँ।।
बोलो तो
पटना के सारे
पुल-पुलिया पर
तुम्हारा नाम
लिख दूँ।।
तुम जो बोलो
तो पटना के
हर चौक चौराहे
को तुम्हारा नाम
दे दूँ।।
अगर विश्वास ना हो
मेरी चाहत पर तो
अपने नाम के आगे
तुम्हारा नाम
लिख दूं।।
@अजय
Tags
प्रेम