होली



होली में हर रंग निराले
बच्चे, बड़े, बूढ़े
सब दिखते मतवाले
हर रंग की अपनी कहानी
लाल दिखाए जवानी
पीला सिखाए नादानी
गेरुआ रोके करने से मनमानी
हरा हरयाली का प्रतीक
गुलाबी मन को भाए
काला बंदर बनाये
नीला करे शैतानी
भांग पी कोई
बाबा को पुकारे
झाल-मंजीरा के साथ
कीर्तन कर भक्तन
भक्ति में डूब जाये
मदिरा में धुत देवर
भौजाई को रंग लगाये
रंगों के बहाने प्रेमी
प्रेमिका को गले लगाए
आम बाला भी मन को
अप्सरा नज़र आये
बात न करो बच्चों की
जो धमा चौकड़ी मचाये
भाग सब घरों में छुप जाए
पूआ पकवान और पिरुकिया से
पूरा घर महक जाए
फागुन बड़ा मतवाला
सर चढ़ कर बोले
लाल, पीला, हरा, नीला,
रंग निराला
हम अंग्रेज़ी में
Wish करते है आपको
HAPPY HOLI
हिंदी वाला
-अजय कुमार सिंह

ajaysingh

cool,calm,good listner,a thinker,a analyst,predictor, orator.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने