एक तिनके से संवाद


 

जो तुम्हें आज लग

रहा प्रश्न है
शायद कल न रहे
समय के पास
सबका उत्तर है।।

अंधकार के पास ही
प्रकाश का पता है
बस योग होना चाहिए।।

रहस्य कुछ भी नहीं
असंभव कुछ नहीं
बस प्यास होना चाहिए।।

तेरा पता अगर किसी को चाहिए
तो बस एक शुरुआत करना है
इस ब्रम्हांड के एक तिनके से
बस संवाद करना है।।

जिस दिन
संवाद स्थापित होगा
तू ख़ुद हासिल होगा
संभव है सब
योग की यही परिभाषा है।।
@अजय

ajaysingh

cool,calm,good listner,a thinker,a analyst,predictor, orator.

2 टिप्पणियाँ

और नया पुराने