नव्या

बहुत दिन बिता
तुमको गले लगाए
थपकी दे कर तुमको
गोद में सुलाए ।।

इस शहर से उस शहर
केवल दौड़ रहा हूं
तुमसे मिलने को
दिन और घंटे गिन रहा हूं।।

भीड़ में भी रहता हूं
पड़ा अकेला में
तुम्हारी याद जब आती है
दो-चार आंसू रो लेता हूं।।

फोन और यादों से
मन नहीं भरता अब
तलब है बस तुमको
गोद में उठाने का ।।
@अजय कुमार सिंह

ajaysingh

cool,calm,good listner,a thinker,a analyst,predictor, orator.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने